कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार कमी बनी हुई है। कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने 22 अगस्त दिन रविवार से उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया है। यानी रविवार को लगने वाला कोरोना कर्फ्यू अब खत्म हो गया है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 35 लोग ठीक हुए, जबकि 2 मरीजों की जान चली गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 17.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.85 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,789 मरीजों ने दम तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 407 एक्टिव केस मौजूद हैं।