BREAKING NEWS: विकास दूबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को मिली क्लीन चिट
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को विकास दुबे मुठभेड़ में क्लीनचिट दे दी है। यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को राज्य विधानसभा के पटल पर पैनल की रिपोर्ट पेश की है। पुलिस के 'आत्मरक्षा' तर्क को स्वीकार करते हुए, बीएस चौहान के नेतृत्व वाले आयोग ने कहा कि पुलिसकर्मियों को लगी चोटों को मनगढ़ंत या आत्म-प्रवृत्त नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को कानपुर के बिकरू कांड की रिपोर्ट पटल पर रखी गई थी, जिसकी जांच सुप्रीम कोट्र के पूर्व न्यायाधीश बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग ने की थी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को सदन के पटल पर रिपोर्ट रखने की घोषणा की।