BREAKING NEWS: यूपी के बाद अब दिल्ली भी पूरी तरह अनलाक, अब फिर से सामान्य रूप से चलेगा सब कुछ
दिल्ली में कोरोना के तेजी से कम हो रहे मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ढील देने की कवायद को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया है कि दिल्ली में सोमवार से अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे. इस प्रतिबंधों को कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए हटाय़ा गया है. इसके साथ मॉल्स पर भी लगे प्रतिबंधों को हटा दिया गया है.