BREAKING NEWS: पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी ने सिद्धू को बताया इन सबका जिम्मेदार
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक आमने-सामने आए गए हैं, जिनके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री नहीं बदले जाएंगे. यही नहीं परनीत कौर ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए कोई और नहीं बल्कि सिद्धू ही जिम्मेदार हैं.
वहीं बुधवार को अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए परनीत कौर ने कहा कि, "कृपया उनसे (नाराज विधायकों) से पूछें - क्या वे साढ़े 4 साल से खुश थे? यह ऐसी बातें कहने का समय नहीं है। उन्हें सकारात्मक जवाब देना चाहिए और पार्टी की वापसी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए। ये पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्हें सीएम द्वारा दिखाई गई परिपक्वता और बड़े दिल से सीखना चाहिए।"