सोमवार को सरोजनीनगर तहसील पर लेखपाल मनीष पाठक से परेशान सदरौना गाँव के किसानो ने सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर कर धरना प्रदर्शन किया । किसानों का आरोप है लेखपाल मनीष पाठक खनन माफियाओं से मिलकर अवैध तरीकों से तालाबों की खुदाई करवा रहे हैं ।
मानक के विपरीत काफी गहरी खुदाई होने से गत दिनों एक बच्चे की गहरे गड्ढे में डूबकर हो मौत भी हो चुकी है । साथ ही किसानों का आरोप है लेखपाल मनीष पाठक बिना रिश्वत लिए किसानों का कोई काम नहीं करते हैं । मुन्नी लोधी ने बताया मेरे आवास निर्माण के लिए मुझको धमकाकर 2 लाख रुपये ले लिये।,
साथ ही प्लाटों की दाखिल खारिज करने के लिए भी मोटी रकम मांगते हैं । सरकारी तालाब की मिट्टी खुदाई के नाम पर किसानों के खेतों में जबरन खनन कराया जा रहा है । किसानों का आरोप है अवैध वसूली के चक्कर में लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार ट्रांसफर होने के बावजूद अभी तक वंशज रहूंगा गांव में ही जमे हैं । एसडीएम सरोजनी नगर द्वारा किसानों को अतिशीघ्र आवश्यक जांच करते हुए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया जिस पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया ।