लगातार हो रही तेज बारिश ने हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी तक पहुंचने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, श्री नैना देवी–आनंदपुर साहिब, श्री नैना देवी–नंगल डैम और श्री नैना देवी–बिलासपुर मार्ग पर भारी भूस्खलन और सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है।
रातभर आसमान में दमा-दम गड़गड़ाहट और चमकती बिजली से माहौल और भयावह बना रहा। श्रद्धालु और स्थानीय लोग रास्ते बंद होने से परेशान हैं। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने अपनी टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया है और मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।