जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ चल रही है।जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल क्षेत्र में सोमवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर छिपे आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
इस मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है