उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीपावली के पहले सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों को वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री साव ने आज नवा रायपुर में नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय, संचालनालय और सूडा की टीम को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए लेटलतीफी से बचने को कहा। श्री साव ने कहा कि सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने गोधाम योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। बैठक में नालंदा परिसरों, अटल परिसरों और बजट में शामिल अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।