दीपावली के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बहराइच के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कालेज (गेंदघर) मैदान शुक्रवार को देर शाम अपर जिलाधिकारी मनोज की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं मुसायरा का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों एवं शायरों द्वारा अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयी। कवि सम्मेलन एवं मुयासरा में प्रतिभाग करने वाले कवियों एवं शायरों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल डा. दीनबन्धु शुक्ला द्वारा अर्ह लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
कवि सम्मेलन एवं मुसायरा में राघवेन्द्र त्रिपाठी, उमाशरण लोधी, संतोष कुमार सिंह, पी.के. प्रचण्ड, महेश्वर बक्श सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय, गुलामअली शाह, रईस सिद्दीकी, माटी जी, डा. अशोक पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, बम्पर बहराईची, तिलकराम अजनबी, रश्मि प्रभाकर, समा प्रवीन, प्रतिभा मिश्रा, योगेन्द्र योगी, अमर सिंह विसेन व अजीत कुमार मौर्य ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन व मुसायरा का संचालन गुलामअली शाह व संतोष सिंह ने किया। अन्त में अपर जिलाधिकारी श्री मनोज ने अभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी, गणमान्य एवं सभ्रान्तजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।