समाज कल्याण अधिकारी हुए सस्पेंड , लगे गंभीर आरोप

Update: 2021-09-13 14:36 GMT

गाजियाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी नदीम सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के.रवीन्द्र नायक ने इस बारे में आदेश जारी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला कर्मचारियों के साथ द्विअर्थी बातचीत करने और अनावश्यक देर रात उन्हें फोन पर परेशान करने का आरोप है।

इन आरोपों के चलते गाजियाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दें कि, उनके खिलाफ बाल विकास विभाग के 4 जून 2014 के शासनादेश के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News