अवंतीपोरा त्राल के नौबुग इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर...

Update: 2021-04-09 04:58 GMT



शोपियां मुठभेड़ के बीच अवंतीपोरा त्राल के नौबुग इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक घंटे के भीतर ही दो आतंकवादियों को मार गराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। परंतु सुरक्षाबलों के अनुसार ये दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अवंतीपोरा के त्राल के नायबुग इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑप्रेशन चलाया हुआ था।

आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इस ऑप्रेशन को कश्मीर जोन पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर अंजाम दे रहे हैं।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को मुठभेड़ की एक घटना में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गये वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News