-
दिल्ली: ऐसे तो लूट और चोरी की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं लेकिन दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है किशनगढ़ के गऊ शाला रोड पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में रात के लगभग 3:30 बजे चोरों ने एटीएम से पैसे लूटने की कोशिश की।
लेकिन उसमें सफल न होने के कारण बदमाशों ने एटीएम मशीन ही उखाड़ लिया ।एटीएम मशीन में कितने रुपए थे इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है ।पुलिस मामले की जांच सीसी फुटेज के माध्यम से कर रही है ।लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं लग सका है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।