अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रोमनी को मूर्ख बताया

Update: 2019-10-07 14:04 GMT

ज्योति जायसवाल-
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब अपने आलोचक एवं रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है जबकि वो खुद ही महाभियोग प्रकिया में जांच का सामना कर रहे हैं। दरअसल, रोमनी ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रम्प को धोखेबाज कहते हुए यूक्रेन मुददे को संभालने को लेकर उनकी आलोचना की थीं।ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट किया, ' मैंने सुना है कि उटा के लोगों को लग रहा है कि अहंकारी सीनेटर मिट रोमनी को वोट देकर उन्होंने बडी गलती। मैं इससे सहमत हूँ। वह एक मूर्ख व्यक्ति हैं। मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए।' ट्रम्प ने एक और ट्वीट किया कि डेमोक्रेट ना केवल 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं, बल्कि 2016 के चुनाव को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया।

Similar News