संदेहास्पद स्तिथि में मिली लाश , घरवालो का हत्या का आरोप , पुलिस कर रही जाचं

Update: 2020-09-07 16:00 GMT


लोहता : स्थानीय क्षेत्र के केराकतपुर गांव में दो दिन पहले गायब हुए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे, मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बताया जाता है कि केराकतपुर गांव निवासी निखत्ति लाल मौर्य के चार पुत्रो में दूसरे नम्बर का पुत्र त्रिभुवन लाल अपने घर से शनिवार को निकला था और घर वापस नही लौटा।परिजनों ने त्रिभुवन का पता लगाने के लिए काफी खोजबीन किया पर पता नही चल सका, परिजनों ने लापता होने की सूचना लोहता थाने में गुमसुदगी दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि आज सुबह घर से दो सौ मीटर की दूरी बगीचे में सूचना मिली कि त्रिभुवन का शव गमछे के सहारे आम के पेड़ के डाल में फांसी लगा है और डाल टूटकर नीचे गिरा है और शव नीचे पड़ा हुआ है । इसकी सूचना लोगो ने 112 नम्बर पर देते हुए लोहता पुलिस को दिया ,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना के बाबत जांच पड़ताल किया मृतक के परिजनों व पत्नी गायत्री देवी ने हत्या का आसंका जताते हुए दहाड़े मार मारकर रो रही थी। मृतक को एक बेटा किशन मौर्य 18 वर्ष व दो बेटी शालू 15 वर्ष,रूपमणि 13 वर्ष है । लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी कार्यवाही की जाएगी ।

Tags:    

Similar News