पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Update: 2022-04-10 17:05 GMT

 सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ के क्रम में पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राघवेंद्र कुमार के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर पवन गौतम प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहान थाना श्रीनगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरेश सिंह ओपन निरीक्षक बृजेश कुमार गंगवार राहुल सिंह मनीष तोमर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अर्जुन उम्र 20 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी पुरानी काशीराम कॉलोनी हंस खेड़ा चौकी थाना पारा जनपद लखनऊ मोहित शुक्ला उम्र 24 वर्ष पुत्र योगेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम वादा देवी सफेद कॉलोनी जूही डिपो थाना साकेत नगर कानपुर वर्तमान पता बुद्धेश्वर रोड एबी लोन के पीछे थाना पारा जनपद लखनऊ दो मोटरसाइकिल चोरों को हाइडिल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया ।


सरोजनी नगर प्रभारी गंगाधर सिंह चौहान ने बताया फरार चल रहे दो मोटरसाइकिल चोर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना मिलने पर सरोजनी नगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Similar News