नगराम :- नगराम पुलिस द्वारा रविवार सुबह लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त एक युवक को समेसी के रसूल पुर तिराहे के पास से दबोच कर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार उसके विरुद्ध एन डी पी एस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि रविवार सुबह वह हमराही उपनिरीक्षक अमित वंशल आरक्षी प्रदीप कुमार आर्य प्रमेन्द्र कुमार भगवान दास व शैलेन्द्र यादव के साथ गस्त पर थे समेसी के रसूल पुर तिराहे पर पहुंचे ही थे कि रसूल पुर की तरफ से आ रहा एक युवक एकाएक सामने पुलिस देख खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया शक होने पर टीम में शामिल पुलिस बल द्वारा घेर कर दबोच लिया गया । तलाशी लेने पर उसकी जेब में रखी 10 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम केवली गांव निवासी शिवप्रभात बताया ,उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह स्मैक की पुड़िया इलाके के स्मैकियों के हाथ बेचकर अपना खर्च चलाता है। स्मैक सहित पकड़े गए युवक को थाने लाया गया जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।।