विभूति खंड। राजधानी की विभूति खंड थाने की पुलिस ने सीएमएस कम्पनी के कस्टोडियन द्वारा बैंक एटीएम में पैसे न डाल कर बैंक के कुल 76,26,500 रुपये के पैसों का गबन कर लेने के मामले में दो गिरफ्तारी ओं के साथ लगभग 14 लाख रुपए बरामद किए थे। उसी क्रम में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस व पुलिस उपायुक्त की क्राइम टीम द्वारा घटना स्थल विजयपुर अन्डर पास पुल के पास शहीद पथ पर चढने वाले मोड पर घटना में शामिल दो वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। और साथ ही उनके पास से ₹416000 कैश बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों वांछित में गुलाब राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ निवासी अमरीश मिश्रा, तथा ग्राम डी मेहंदी मजरा बाबू गंज थाना लालगंज प्रतापगढ़ निवासी इमरान खान को पुलिस ने गबन के ₹416000 के साथ विजयपुर मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शातिरों से (4,16,000) रुपये की बरामदगी की गयी है व गबन किए गए पैसे से खरीदी गई क्रेटा गाड़ी UP65CK0214 बरामद की गई है। जिसको 8 लाख रूपये में खरीदा गया था व 12,50,000 रुपये इमरान ने अपने बैंक एकाउन्ट में जमा कराया है। बैक एकाउन्ट को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैक को मेल के द्वारा अवगत करा दिया गया है। पुलिस उक्त मामले में दो शातिरों लखनऊ निवासी पन्नालाल और अयोध्या निवासीआदर्श पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर लगभग 14 लाख रुपए बरामद कर जेल भेज चुकी है।