मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार

Update: 2022-05-16 14:19 GMT

 बीबीडी। लखनऊ कमिश्नरेट की बीबीडी थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक क्षेत्र में घूम घम कर गुमटियों तथा छोटे पैमाने पर मादक पदार्थ बेचने के साथ युवाओं को नशे का आदी बना रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट धरौली थाना असंदरा जनपद बाराबंकी निवासी सुनील कुमार यादव को किसान पथ के पास से मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह तथा उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह की टीम ने 25 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी पूछताछ के बाद शातिर को जेल भेज दिया।

Similar News