मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ ज़ोन के कान्हा भोरमदेव डिवीजन के 10 सशस्त्र नक्सलियों ने कल देर रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पिछले दस वर्ष से सक्रिय यह डिवीजन बालाघाट, मंडला, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले और कान्हा नेशनल पार्क के जंगलों में नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था।
सूत्रों के मुताबिक, हॉकफोर्स और इंटेलिजेंस विंग के अथक प्रयासों के बाद इन नक्सलियों ने बालाघाट के आईजी संजय सिंह के समक्ष समर्पण किया। इन पर कुल मिलाकर करीब तीन करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर के साथ ही मध्यप्रदेश में MMC ज़ोन का KB डिवीजन पूरी तरह समाप्त माना जा रहा है।