जैतपुर थाने की पुलिस ने तीन गाय एक बछड़ा सहित 13 जिंदा पड़वा पकड़ा।

Update: 2020-11-26 09:59 GMT


जैतपुरा थाना पुलिस को संपूर्ण सफलता हाथ लगी उप निरीक्षक विनय तिवारी हमराही हेड कांस्टेबल राजेश सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली की 2 पिकअप में कुछ मवेशी को निर्दयता पूर्वक भरकर गौकशी करने के लिए कैंट स्टेशन की तरफ से गोलगड्डा की ओर जाने वाले हैं इस सूचना पर उप निरीक्षक विनय तिवारी ने हमराही के साथ नक्खीघाट की ओर बढ़ते हुए अतुल कुमार त्रिपाठी एवं फैंटम 26 फोन के माध्यम से जानकारी दी की दो पिकप गाड़ी कैन्ट से गोलगड्डा की तरफ आ रही है जिसमें कुछ मवेशी को गौकशी लेकर जा रहे।

उप निरीक्षक विनय तिवारी ने फोर्स के साथ नक्की घाट तिराहे पर पिकअप का इंतजार करने लगे कुछ ही समय बाद कैंट की ओर से आ रही दो पिकअप गाड़ियों को पुलिस बल के द्वारा हिकमत अमली से रोका गया। पुलिस को देख दोनों पिकअप वाहन के ड्राइवर व खलासी गाड़ी को सड़क पर छोड़ कर भागने लगे इस पर पुलिस द्वारा इधर उधर भाग रहे अभियुक्तों को धर दबोचा।

पूछताछ से पता चला कि

इशराकिल पुत्र हमीद व दूसरा अभियुक्त सुनील पुत्र सोहन तीसरे अभियुक्त रामखिलावन पुत्र किच्छु बतया जा रहा है।

इनके पास से 2 पिकअप गाड़ी जिसमे तीन गाय एक बछड़ा व 13 मवेशी बरामद हुए।

उप निरीक्षक विनय तिवारी ओपी रक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी एवं फैंटम 26, मिंटू कुमार भूपेंद्र कुमार आदि शामिल रहे

वही तीनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा ।

Similar News