गरियाबंद में 19 लाख रूपये के ईनामी 4 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Update: 2025-08-17 15:11 GMT



 गरियाबंद, 17 अगस्त 2025 गरियाबंद जिले में आज दो महिला सहित चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी माओवादियों पर कुल उन्नीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। इनमें डीवीएस सदस्य दीपक मंडावी भी शामिल हैं।

आज गरियाबंद में आयोजित पत्रकारवार्ता में रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ये सभी माओवादी धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में वर्ष दो हजार तेरह से सक्रिय थे। पुलिस महानिरीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि इसी जिले में चलाए गए एक अन्य ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने धमतरी-गरियाबंद सीमा पर माओवादियों के कैम्प से साढ सोलह लाख रुपये नकद, बीजीएल, बीजीएल लॉन्चर, कारतूस, खाली मैगजीन, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

Similar News