वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर गिरोह के 29 साइबर ठग गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई जारी

Update: 2025-08-22 05:59 GMT



वाराणसी पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 29 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह कार्रवाई शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई। एडीसीपी सरवण टी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर लोगों को ठगते थे। ये आरोपी ऑनलाइन निवेश के झूठे टिप्स और फ्रॉड वीडियो भेजकर लोगों को भ्रमित करते थे।

इसके बाद क्यूआर कोड और अन्य ऑनलाइन भुगतान माध्यमों के जरिए पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। इस कार्रवाई से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। वाराणसी पुलिस साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और ऐसे गिरोहों को बेनकाब कर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Similar News