नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2023 के बेंगलुरु जेल रेडिकलाइजेशन मामले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने हथियार, गोला-बारूद और डिजिटल उपकरण जुटाकर भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ साजिश रची।
यह साजिश 2008 के बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट केस में जेल में बंद कुख्यात आतंकी टी. नसीर को कोर्ट ले जाते समय छुड़ाने की योजना का हिस्सा थी। चार्जशीट के अनुसार, अनीस फातिमा की पहचान जुनैद की मां के रूप में हुई है। उसने परप्पना अग्रहारा, सेंट्रल जेल, बेंगलुरु के अंदर टी नसीर को लॉजिस्टिकल सहायता और फंड मुहैया कराया था।
साथ ही हैंड ग्रेनेड और वॉकी-टॉकी संभाले और फरार आरोपी सलमान खान को विदेश भागने में मदद की। वहीं सिटी आर्म्ड रिज़र्व के सहायक सब-इंस्पेक्टर चान पाशा ने रिश्वत लेकर एस्कॉर्ट डिटेल्स लीक कीं। तीसरे आरोपी, जेल अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. नागराज पर आरोप है कि उन्होंने कैदियों को मोबाइल फोन स्मगल कर बेचे, जिनमें से एक फोन टी. नसीर के पास पहुंचा था, जिसका इस्तेमाल उसने अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आतंकी साजिश को आगे बढ़ाने की योजना बनाने के लिए किया था।