चित्तौड़गढ़, 8 दिसम्बर। जिले के बेगूं में कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर बीती रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। सोमवार को घायलों में दो और युवको ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर माडना गांव के पास एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस पर वहां मौजूद युवक घायल दम्पत्ति की मदद करने पहुंचे कि एक तेज रफ़्तार कार ने युवको को कुचल दिया। इसके बाद एक अन्य कार भी घटना स्थल पर कार से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा मय जाप्ते मौके पहुंचे और घायलों को कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जहां दुर्गघटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर मार्ग बहाल कराया। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि हादसे में हेमराज गुर्जर (35) निवासी माडना और राजेश मीणा (29) निवासी धानमंडी, बूंदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फोरूलाल गुर्जर (33) निवासी गुलिंडा, बेगूं और सोनू गुर्जर (40) निवासी मोई, मांडलगढ़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी शवों को बेगूं उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सूरजमल भील (32) निवासी बस्सी फतेहपुर, बेगूं (चित्तौड़गढ़), शंभूलाल और काली बाई निवासी बड़ी का खेड़ा (बेगूं) और कार में सवार कनिष्क (21), अंतरराम दास (25), रौनक (22) और देवेश (20) सभी निवासी कोटा शामिल हैं।