छत्तीसगढ़ में गढ़चिरौली-नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। करीब 8 घंटे तक हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया है, इनमें 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से SLR, INSAS और 303 राइफल समेत 4 हथियार बरामद किए हैं। ऑपरेशन में गढ़चिरौली पुलिस की C-60 यूनिट और CRPF की QAT टीम शामिल रही है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को एक साथ 30 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपए का इनाम था। छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में लगातार सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद से नक्सलियों पर दबाव बना हुआ है।
सड़क ,बिजली, पानी और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने लगी है, जिससे इलाके में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस साल 1 जनवरी से अब तक 331 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 307 ने आत्मसमर्पण किया है।