लौरिया पुलिस ने 50 लीटर शराब के साथ 8 कारोबारीयों को किया गिरफ्तार

Update: 2026-01-21 04:00 GMT




पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने सिरकहिया गांव से 34 लीटर देशी शराब बरामद की, वहीं एक बाइक से शराब ले जा रहे कारोबारी को 8 पीएम ब्रांड की 89 बोतल, कुल 16.2 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में दोनों स्थानों से कुल आठ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि देशी शराब के साथ सात और विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Similar News