जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन से 60 लाख रुपये की लूट, सर्च ऑपरेशन जारी.......

Update: 2020-11-05 18:25 GMT


जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को एक बैंक के कैश वैन से 60 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के कैश वैन पर हमला किया और पैसे लूटे। लुटेरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान लांच किया गया है। जानकारी के अनुसार शोपियां के टाक मुहल्ले में स्थित जे ऐंड के बैंक की मुख्य ब्रांच से जब एक वैन पैसे लेकर जा रही थी तो आतंकियों ने अचानक वैन पर हमला कर दिया। चार नकाबपोश आतंकी आए और हथियारों के बल पर वैन को लूट लिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकी बैंक गार्ड की राइफल भी छीनकर ले गए हैं। कुछ ही समय में आतंकी पैसों को समेटकर मौके से भाग गए। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि बैंक से सुबह पैसा जाना था। उसी हिसाब से प्लान बनाया गया था। आतंकी एक वाहन में सवार होकर आए थे और घटना के बाद फरार हो गए।

अराधना मौर्या

Similar News