मोहनिया में बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चार घायल

Update: 2026-01-08 05:45 GMT




जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा पटना मोड़ रेलवे पुल के पास हुआ, जब कोचस से मोहनिया आ रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:  रवि कुमार, बस चालक, शिवपुर गांव, भभुआ थाना क्षेत्र गोपाल राम, मसही गांव, भगवानपुर थाना क्षेत्र अमर कुमार, सुखपुरवा गांव, मोहनिया थाना क्षेत्र

मनीष कुमार, पसपिपरा गांव बस में सवार यात्री श्रीलोक चौधरी ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सभी घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मलय मिश्रा ने बताया कि बस चालक रवि कुमार की स्थिति गंभीर थी। उनके नाक और होंठ पर गहरी चोट लगी थी, जिससे खून बह रहा था। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शेष तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Similar News