मिजोरम में ₹75 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-08-22 15:34 GMT




मिजोरम के आइजोल में बीएसएफ, एनबीसी और एक्साइज एंड नार्कोटिक विभाग ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में भारी मात्रा में मेथाम्फेटामिन टैबलेट्स और हिरोइन जब्त की।

आइजोल-चंफाई नेशनल हाइवे पर इस ऑपरेशन के दौरान आठ आरोपियों और चार वाहनों को पकड़ा गया, जिनमें 75 करोड़ रुपए से ज्यादा के मादक पदार्थ लदे हुए थे।

Similar News