पटना की घटना को राजस्थान से जोड़ वायरल होता मेसेज, फैक्ट चेक को सिलेबस का हिस्सा बनाने की जरुरत
पटना में ६ जुलाई को एक कोचिंग में छात्र की पिटाई का विडिओ एक जाति से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है | इस तरह की घटना समाज को तोड़ने का काम करती है \ इसमें कुछ पढ़े लिखे लोग भी शामिल है जो बिना घटना की जानकारी लिए उसको फॉरवर्ड कर रहे है |
समाज में जाति का जहर इतना गहरा है कि हर घटना को चाहे वो व्यक्तिगत ही क्यों न हो जाति से जोड़कर सोशल मीडिया पर फैला दी जाती है | अगर इसमें लोग आगे आकर खुद ही इन खबरों को फैक्ट चेक नहीं करेंगे तो मुश्किल हो जायेगी |
फैक्ट चेकिंग को हर वर्ग के लोगो को पढ़ाया जाना चाहिए | स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक फैक्ट चेक सिलेबस का हिस्सा हो तभी हम इस तहर की घटना को रोक पाएंगे |