दिल्ली पुलिस की फॉरेनर सेल ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। महेन्द्रा पार्क इलाके से पकड़े गए ये दोनों ट्रांसजेंडर हैं और अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये दिन में भीख मांगते और रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल पाए गए।
खुफिया जानकारी पर हुई इस कार्रवाई में इनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और प्रतिबंधित IMO ऐप वाले स्मार्टफोन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोप स्वीकार करने के बाद अब दोनों के निर्वासन की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।