आठ क्विंतल गौमांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Update: 2021-10-25 15:36 GMT

निगोहां पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक सख्स को मांस सहित क्षेत्र के गरीबखेड़ा गांव के पास से धर दबोचा। पकड़े गए युवक की स्कार्पियो‌ में गौमांस लदा था। आरोपी अपने साथियों के साथ रायबरेली के बछरावां में पांच गौवंशीय पशुओ का वध कर उनके मांस को तस्करी के लिये ले जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए युवक के साथ ही कुछ अज्ञात साथियो के विरूद्व गौवंध निवारण अधिनियम,आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सीओ निगोहां सैय्यद नईमूल हसन ने बताया कि शनिवार देर रात एक मुखबिर ने गौमांस की तस्करी की सूचना दी।जिसके बाद निगोहां पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ गरीबखेड़ा गांव के पास बैरियार लगाकर तेज रफ्तार में स्कार्पियों लेकर आ रहे संदिग्ध को रूकने का इशारा किया । जिस पर वह भगाने लगा। फिर सब इंस्पेक्टर रामसमुझ यादव ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर स्कार्पियों सहित एक युवक को धर दबोचा,स्कार्पियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके अंदर आठ क्विंतल गौमांस व एक छुरा मिला।पूंछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार निवासी कपूरथला थाना अलीगंज जनपद लखनऊ बताया। आरोपी ने लम्बे समय से अपने साथियों के साथ मांस की तस्करी करने की बात कबूली। इससे पूर्व भी इसी आरोपी ने क्षेत्र के बरवलिया व मोहनलालगंज क्षेत्र के भदेसुवा गांव में भी पशुओ का वध कर मांस उठा ले गए थे। एसओ निगोहां जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया कि, सोनू सहित उसके अज्ञात साथियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News