अब्दुल्लागंज वन रेंज के वाचर की गला घोंट कर हत्या जंगल मे मिला शव

Update: 2021-10-14 12:57 GMT
अब्दुल्लागंज वन रेंज के वाचर की गला घोंट कर हत्या जंगल मे मिला शव
  • whatsapp icon

विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल्लागंज वन रेंज ग्राम लक्ष्मणपुर के समीप वन वाचर अब्बास पुत्र इमामी खान निवासी नरैनापुर थाना क्षेत्र रुपईडीहा जिला बहराइच की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात वाचर के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने वन क्षेत्राधिकारी ए.के सिद्दीकी को सूचना दिया था जिसके बाद से वन क्षेत्राधिकारी ने अपने वन कर्मी की तलाश के लिए सभी बीटो की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सुबह सूचना मिली कि उसकी लाश वन क्षेत्र से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम दिशा में लक्ष्मणपुर गांव के समीप पड़ी हुई है ।

जिसके बाद वन विभाग व स्थानीय लोगो ने रुपईडीहा पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी । त्वरित रूपईडीहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृत्यु के सही कारणों का पता लगा लिया गया है । वाचर की गला दबाकर हत्या की गई है जिसमें चार से पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

Tags:    

Similar News