थाना कटघर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा भदौड़ा में 21 जुलाई 2021 को मिले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में शामिल दो सगे भाई व बहनोई को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल मय आला कत्ल छुरी सहित गिरफ्तार किया गया।
21 जुलाई 2021 को थाना कटघर क्षेत्र के भदौड़ा में रेलवे लाईन के किनारे झाड़ियों में बोरे में एक अज्ञात शव मिला था जिसे हत्या करके रेलवे किनारे झाड़ियो में फेका गया था । इस संबध में थाना कटघऱ पर मु0अ0स0 364/21 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कटघर के नेतृत्व में थाना कटघर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गयी।
विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये अज्ञात शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र पुत्र रामचंद्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम पप गांव थाना बिसौली,बदायूं हाल निवासी पुरानी आबादी जयंतीपुर थाना मझोला, मुरादाबाद के रूप में हुई।
उक्त के क्रम में रविवार थाना कटघर पुलिस द्वारा नये गाँव अण्डर पास बाईपास के पास से हत्या कारित करने वाले 03 अभियुक्तगण 1.मनोज पुत्र राम चंद्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम पप गांव थाना बिसौली, बदायूं हाल निवासी पुरानी आबादी जयंतीपुर थाना मझोला,मुरादाबाद 2.प्रेमपाल श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम पप गांव थाना बिसौली, बदायूं हाल निवासी पुरानी आबादी निकट साईं धर्मशाला जयंतीपुर थाना मझोला, मुरादाबाद 3.राजेंद्र श्रीवास्तव पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी पुरानी आबादी निकट साईं धर्मशाला जयंतीपुर थाना मझोला, मुरादाबाद को हत्या की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशांदेही पर आला कत्ल एक छुरी बरामद की गयी।