अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क पर बने गड्ढों ने ली एक मजदूर की जान

Update: 2021-12-20 07:45 GMT

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा उपवन के पास रविवार शाम लगभग 7 बजे इंडेन गैस सिलेंडर लेकर जा रहे पिकअप डाला नंबर यूपी 32 एफ एन 2259 के चालक द्वारा सड़क पर हुये गढ्ढे के कारण अनियंत्रित होकर बगल से जा रहे साइकिल सवार मजदूर के ऊपर पलट गयी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । विवरण के अनुसार राधेलाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम थर -थाना काकोरी जो मजदूरी करता था व मजदूरी कार्य से छुट्टी पाकर वापस साइकिल से घर जा रहा था। नादरर्गँज पुलिस चौकी अन्तर्गत काना उपवन के पास सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे होने के कारण पिकप अनियंत्रित होकर साइकिल सवार मजदूर के ऊपर पलट गयी। घटना की जानकारी पर पहुंचे नादरगंज चौकी प्रभारी क्षेत्री लोगों की मदद से डाला सीधा कराया व मजदूर को बाहर निकाला गया,उसका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था ।


घटनास्थल पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। इस सड़क पर बने इन बड़े-बड़े गड्ढों के चलते तमाम दुर्घटनाएं आए दिन घटित होती रहती है । जिसके लिए कई बार यहां के नागरिकों और किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया। यहां तक की किसानों द्वारा इस रोड पर हुये गड्ढों में धान की रोपाई करके विरोध प्रदर्शन भी किया गया । जिसके बाद थोड़ा बहुत मिट्टी व गिट्टी डालकर खानापूर्ति कर ली गई और उन गड्ढों की हालत फिर वैसी की वैसी ही हो गई । और इन गढ्ढो के चलते आज एक गरीब मजदूर अपनी जान से हाथ धो बैठा ।

Tags:    

Similar News