गाजियाबाद : पति पत्नी आपस के झगडे में बच्ची को फेका नहर में

Update: 2021-09-28 17:04 GMT

गाजियाबाद के कौशाम्बी में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक मामला सामने आया है।जहां पति पत्नी ने आपस के झगडे में बच्ची को नहर में फेका। बच्ची को नहर में फेकने का आरोप पति पर आया है। यह घटना थाना क्षेत्र कौशाम्बी के बैशाली इलाके की है। फ़िलहाल पुलिस के द्वारा बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।

बच्ची का नाम ज्योती है। जिसकी उम्र मात्र 10 है। जिसके पैरंट्स मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। दंपती कौशांबी के बुआपुर इलाके में रहता है। पति-पत्नी देर रात नोएडा के सेक्टर 62 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नहर के पुल पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

Tags:    

Similar News