अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जोन के समस्त पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया है कि चौराहों पर पूछताछ के दौरान किसी के साथ कोई मारपीट दुर्व्यवहार अथवा गाली गलौज की शिकायत सामने आने पर ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी जनता से दुर्व्यवहार गाली-गलौज मारपीट शराब का नियमित सेवन कर ठेले खोमचे वालों को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी एडीजी जोन ने कहा कि शाम को 7 बजे से सुबह 5 बजे के मध्य रात्रि में किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को थाने या चौकी पर न बैठाए 5 बजे के बाद थाने पर वही व्यक्ति बैठाया जाए जिसका गिरफ्तारी के संबंध में जीडी में एंट्री किया गया हो अगर किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया जाता है तो प्रातः 7 से 5 बजे सायकल के मध्य उसका इंद्राज पूछताछ रजिस्टर जीडी में संबंधित व्यक्ति का फोटो खींचकर युक्ति युक्त कारणों का उल्लेख करते हुए अपने क्षेत्राधिकारी को व्हाट्सएप पर इसकी सूचना अवश्य दी जाए बिना लिखा पढ़ी में किसी भी दशा में जनता का कोई भी व्यक्ति कार्यालय में थाना परिसर में या किसी अन्य जगह पूछताछ के नाम पर नहीं मिलना चाहिए थाने पर पूछताछ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के मध्य ही किया जा सकता है।
इसके लिए निर्धारित स्थान सुनिश्चित होना चाहिए जहां सीसी कैमरा लगाया गया हो उसके निगरानी में ही पूछताछ किया जाए जिससे बाद में पूछताछ करने वाला व्यक्ति किसी प्रकार का पुलिस पर आरोप ना लगा सके इसका अनुपालन संबंधित कप्तान अपने-अपने जनपदों में सुनिश्चित करें।