उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने चार कंपनियों में चार दिन तक छापेमारी की. छापेमारी में 1200 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी मिली है. यह बात आयकर विभाग ने एक बयान जारी कर कही है।
हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी से राज्य में बड़ी हलचल मची थी. आयकर विभाग की छापेमारी की चपेट में कई चमड़ा कंपनियां, धातु कारोबारी और अन्य कारोबारी आ गए. आयकर विभाग की छापेमारी में 1200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला है. जबकि खातों के जरिए 1000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई।
आयकर विभाग लखनऊ ने मांस उत्पादक और निर्यात करने वाली कंपनियों पर छापा मारा, जो चार दिनों तक चली थी। आयकर विभाग के बयान के अनुसार, 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है, इसमें से 1000 करोड़ रुपये विभिन्न डमी बैंक खातों से निकाले गए हैं, कंपनी के मालिक खाता नहीं दे सके, कंपनी के मालिकों ने स्वीकार कर लिया है एक हजार करोड़ की गड़बड़ी
चार दिन तक चार कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ-उन्नाव), अल सुमामा एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (बरेली), रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड (बरेली) और मैरी फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्रा वी लिमिटेड (बरेली) शामिल हैं
आयकर विभाग ने हाल ही में लखनऊ से उन्नाव के बीच कई कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी को इतना गोपनीय रखा गया था कि पुलिस को भी छापेमारी की भनक तक नहीं लग सकी. कंपनियों को अंदर से बंद कर दस्तावेजों की जांच की गई। कर्मचारियों को मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया गया। करीब चार दिन तक सभी दस्तावेजों की जांच की गई। इसके बाद वित्तीय अनियमितता और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ।
(कृष्णा सिंह )