मेरठ के मवाना में एक शख्स ने अवैध संंबंधों के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से गला काट दिया । कस्बे के मोहल्ला तिहाई मखदुमपुर बस स्टैंड के पास बुधवार की देर रात इस वारदात से कोहराम मच गया। महिला को गंभीर हालत में मेरठ शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कस्बे के मोहल्ला तिहाई निवासी गुलजार को बुधवार की रात जब जानकारी हुई कि उसकी पत्नी सुहाना का किसी और के संग प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस पर गुलजार आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ देर रात तक मारपीट हुई। रात्रि करीब तीन बजे गुस्साए गुलजार ने अपनी पत्नी की छुरी से गर्दन काट डाली।
काफी देर तक वह घर पर तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में सुहाना को मवाना सीएससी में भर्ती कराया ,जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया है। वहीं चिकित्सको के अनुसार सुहाना की हालत गंभीर बताई जा रही है।