पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार

Update: 2025-07-29 06:16 GMT



शाहजहांपुर, /थाना कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम साउथ सिटी गेट के पास मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों — मो. साबिर उर्फ भय्यू व पवन कुमार भारती उर्फ कल्लू रायडर को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, जिनमें खोखा कारतूस फंसे थे, और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सवारी भरने के पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो रहा था। पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल गौरव सिंह के पास से गुज़री, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

तत्पश्चात पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराध की धाराएँ शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सवारी भरने के विवाद में झगड़े व फायरिंग की बात कबूल की है।

Similar News