उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में स्कूटी सवार एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि घटना के करीब एक घंटे बाद तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
स्थानीयों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सा सुविधा मिल जाती, तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों ने प्रशासन से शिमला बाईपास पर ट्रैफिक नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने की मांग की है।