रामनगर में अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

Update: 2025-08-22 04:49 GMT



पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों को सब्जी के बोरे में छिपाकर अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया।


रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर-भैरोगंज मुख्य मार्ग से शराब की खेप ले जाई जा रही है। इस पर बगहा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए रामनगर के मसान फुलवरिया के पास से दोनों को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा।


पुलिस ने तलाशी में सब्जी के बोरे, जिसमें भिंडी रखी थी, से 375 एमएल के 22 पीस रॉयल स्टेज और 180 एमएल के 177 पीस फ्रूटी पैक बरामद किए। साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।


गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रमन पटेल और सोनू पटेल के रूप में हुई। दोनों कारोबारी शराब लेकर शिकारपुर थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे।


पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।


Similar News