मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में नाबालिक दुष्कर्म के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की ढेर, पहले भी काट चुका था जेल
मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की ढेर हो गया। वह नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध में पांच साल की जेल काट चुका था। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से अपराध किया और बच्ची के परिवार को धमकाने के लिए उनके घर के बाहर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया।