बेगूसराय:आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

Update: 2025-10-23 05:19 GMT



बेगूसराय में बुधवार देर रात एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग पास के रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देखकर घर लौट रहे थे।




यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव के पास हुआ। मृतकों में एक महिला, दो नाबालिग बच्चियां और एक युवक शामिल हैं।



मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—

धर्मदेव महतो (45), पुत्र किशुनदेव महतो (रहुआ गांव)

रीता देवी (40), पत्नी मदन महतो

रोशनी कुमारी (17), बेटी रीता देवी

आरोही कुमारी (10), बेटी नीतीश कुमार महतो

बताया जा रहा है कि हादसे के समय ये सभी रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस अचानक वहां पहुंच गई और चारों को अपनी चपेट में ले लिया।

Similar News