गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और औषधि विभाग ने मिलकर कैंसर की महंगी दवाओं की कालाबाजारी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से KEYTRUDA, ENHERTU, GEFITIB, BILYPSA, CACIT 500mg, ZOLASTA 05ml और NOVOTEX 100mg जैसी महंगी दवाओं के साथ करीब 8 लाख 85 हजार रुपये नकद और एक XUV 700 वाहन भी बरामद हुआ।
जांच में पता चला कि आरोपी बिना बिल और वैध अनुमति के इन दवाओं की कालाबाजारी कर रहे थे। ये दवाएं दिल्ली के मेडिकल स्टोर और फार्मा नेटवर्क के माध्यम से बाजार में सप्लाई की जाती थीं, जबकि दवाओं पर “Supply Not For Sale” लिखा था। गिरफ्तार आरोपियों में विश्वास त्यागी और आकाश शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी दवाओं की हेराफेरी कर फर्जी बिल बनाकर उन्हें मार्केट में बेचते थे। औषधि निरीक्षक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। यह कार्रवाई कैंसर दवा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।