समस्तीपुर: बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड का कुख्यात अपराधी धर्मा गिरफ्तार

Update: 2025-12-05 06:19 GMT




समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हाल ही में हुई भीषण लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट के लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 2 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े डाका डालकर अपराधियों ने करोड़ों के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। इस घटना के बाद से धर्मा फरार चल रहा था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धर्मनाथ सिंह पर वैशाली सहित कई थानों में डकैती व लूट के 19 मामले दर्ज हैं।

Similar News