गोंडा में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

Update: 2025-12-10 05:11 GMT



 गोंडा जिले के थाना छपिया के ग्राम साबरपुर स्थित पवन ब्रिक फील्ड पर कार्यरत मुनीम राम सजीवन वर्मा की अज्ञात लोगों द्वारा गला काट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। थाना छपिया और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सफलता से मर्डर का खुलासा किया और तीन अभियुक्तों सचिन, बृजेश कुमार महाजन गुप्ता को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आलाकत्ल बांका बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सचिन, जो पवन ब्रिक फील्ड में ट्रैक्टर चालक था, राम सजीवन वर्मा द्वारा बार-बार अपमानित किए जाने और नौकरी से निकालने की धमकी से परेशान था। भट्ठा मालिक द्वारा 11 लाख रुपये दिए जाने की जानकारी से प्रेरित होकर उसने बृजेश और महाजन के साथ मिलकर राम सजीवन वर्मा को मारने की योजना बनाई और हत्या कर दी। खुलासा होने पर एसपी ने टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया है।

Similar News