राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर मारपीट गाली गलौज सहित रुपए छीनने का प्रयास करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना चिनहट पुलिस ने रविवार को रिलायंस पेट्रोल पंप मटियारी थाना चिनहट पर पैसे के लेनदेन को लेकर घटित हुई घटना जिसमें मारपीट,तोड़फोड़,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों आरोपियो ग्राम डीह थाना कोठी जनपद बाराबंकी निवासी संदीप कुमार यादव हाल पता किराए का मकान सेमरा थाना चिनहट, व ग्राम कोनवन थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी वीरेंद्र कुमार हाल पता आनंद विहार कॉलोनी सेमरा कस्बा चौकी थाना चिनहट मुकदमा अपराध संख्या 943/ 21धारा 147 /323 /504/ 506 /427 जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत था पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की है।