पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

Update: 2021-11-24 13:09 GMT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते इस समय अपराधियों का धर-पकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।एसएसपी के आदेशों का पालन करते हुए थाना तीतरो प्रभारी बृजेश कुमार सिंह के कुशल

नेतृत्व वाली पुलिस एवम क्राईम-ब्रांच टीम ने सितम्बर माह में हुई लूट का खुलासा कल शाम तीन बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए कर डाला।पकड़े गये लूटेरों के कब्जे लूटी हुई धनराशि के साथ-साथ एक एक देशी तमंचा तथा तीन कारतूस भी बरामद किए।

आपको बता दे,कि 19 सितम्बर 2021 को कुछ अज्ञात बदमाशों ने कस्बा तीतरो नवासी मुफ्ती मोबिन के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था,जो पूर्व थाना प्रभारी के रहते फाईलों में ही चल रहा था,जिसमें किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई थी यह मामला जैसे ही नवनियुक्त थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के संज्ञान में आया,तो उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन कर मामले के खुलासे हेतू सख्ती बरतनी शुरू कर दी।कल शाम लगभग 4 बजे इसी सख्ती के तहत क्राईम-ब्रांच प्रभारी जयवीर सिह एवम थानाघ् तीतरो के उप-निरीक्षक राजबहादुर राठी, अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल नितिन,सोनू,तथा पवन सिंह के साथ गस्त पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे बदमाशों ने गस्ती पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा इन सभी बदमाशो इमरान पुत्र खान मौहम्मद,शाहबेज पुत्र शमशाद उर्फ चम्पत्त तथा सुफियान पुत्र युनूस की चारों और से घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को इन बदमाशों के कब्जे से एक देशी तमंचा तीन कारतूस तथा वह 16 हजार रूपये नकद जो इन्होने मोबिन के यहां से लूटे थे बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Similar News