युवक-युवती को पुलिस ने परिजनो से मिलाया

Update: 2021-12-10 13:32 GMT

लखनऊ ग्रामीण पुलिस की आपरेशन मुस्कान मुहिम गुरूवार को एक बार फिर रंग लायी,जिसके चलते दो परिवारो की खोयी मुस्कान वापस लौटी। गुरूवार की देर रात निगोहां में भटकते मिले युवक-युवती को थाने लाकर पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुये काउंसिलिगं की तो दोनो अपनी गलती मानते हुये घर वापस जाने को राजी हुये,जिसके बाद पुलिस ने परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे थाने बुलाकर दोनो को उनके सुपुर्द किया।जिसके बाद पुलिस को धन्यवाद कहकर परिज‌न खुशी -खुशी दोनो को अपने साथ लेकर घर की ओर रवाना हुये।

थाना प्रभारी निगोहां जितेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया कि बीते गुरूवार की रात लगभग एक बजे सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर पांडे पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे,तभी युवक -युवती को घूमता देख उनको बुलाकर पूंछताछ की तो दोनो ने घर छोड़कर भगाने की बात बताई, पूंछताछ मे युवक ने अपना नाम समीम शेख निवासी बारीगढ, थाना जुझाननगर,मध्यप्रदेश व युवती ने अपना नाम नाजमा निवासी छंगाखेड़ा थाना असोहा, जनपद उन्नाव बताया,जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनो को थाने लाकर काउंसिल की तो समीम व नाजमा को अपने किये पर पछतावा हुआ और दोनो घर वापस लौटने को राजी हुये, जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनो से फोन पर सम्पर्क कर थाने बुलाकर दोनों को उनके सुपुर्द किया,तो परिजनो के खुशी के आंसू छलक पड़े, परिजनों ने थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित दारोगा प्रेम शंकर पांडे को धन्यवाद कहकर दोनो को साथ लेकर अपने-अपने घर को रवाना हुए।

Tags:    

Similar News